गब्बर और सांभा के ब्लाग-अड्डे पर पुलिस ने छापा मार दिया और सारा अड्डा उल्टा पुल्टा कर डाला.
इन दोनों पर आरोप है कि इन्होने सारी की सारी टिप्प्णियों को टिप्पणी बैंक से उडा डाला.
जनता के खास दबाव पर ब्लाग पुलिस सक्रिय हो गई और छापामारी की कार्यवाही चालू हुई.
गब्बर और सांभा अड्डा छोडकर जंगल की तरफ़ पलायन कर गये हैं.
शेष अगली किस्त मे पढियेगा..........
वादा किया वो कोई और था, वोट मांगने वाला कोई और
2 weeks ago
7 comments:
interesting dacotiy
चिट्ठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है. सतत लेखन के लिए शुभकामनाएं. जारी रहें.
---
Till 30-09-09 लेखक / लेखिका के रूप में ज्वाइन [उल्टा तीर] - होने वाली एक क्रान्ति!
चिट्ठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है. सतत लेखन के लिए शुभकामनाएं. मेरे ब्लोग पर आपका इंतजार है।
agli kisht padhenge.narayan narayan
बढ़िया है ।
चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है.......भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनायें.
गुलमोहर का फूल
माजरा कुछ समझ में नहीं आया. ये ताऊ का ब्लाग है कि किसी ओर का??
खैर आप जो भी हों, शुभकामनाऎं तो आपको दे ही देते हैं.......
शुभकामनाऎँ...
niceeeee
Post a Comment